राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। नाखून हाथों की सुंदरता बढ़ाने का काम करते हैं। गुलाबी और चमकदार, साफ-सुथरे नाखून बेहद खूबसूरत लगते हैं। लेकिन अगर इनकी देखभाल ना की जाए तो ये टूटने लगते हैं और नाखूनों में पीलापन दिखने लगता है। जिसकी वजह से नाखूनों का कमजोर होना। नाखूनों में आने वाली इन कमियों का कारण है सही देखभाल का ना होना और छोटी-छोटी लापरवाही। तो चलिए जानें क्या हैं वो लापरवाहियां, जिसे अक्सर लड़कियां करती हैं। लंबे नाखूनों की वजह से कई बार लड़कियां इसका और भी इस्तेमाल करने लगती है। जैसे कि ढक्कन खोलना या फिर कुछ सफाई करना। ऐसा करने से नाखूनों में गंदगी चली जाती है और इनके टूटने का भी डर होता है। इसलिए कभी भी नाखूनों से काम लेने की गलती ना करें। क्योंकि बीच से नाखून टूटने पर काफी नुकसान और दर्द सहना पड़ सकता है। जिन लड़कियों के नेचुरली नाखून लंबे नहीं होते वो नेल एक्सटेंशन का सहारा लेती है। ये आपके नाखूनों को कमजोर कर सकता है। वहीं जब नाखून बढ़ने लगते हैं तो एक्सटेशन बाहर निकल आता है। जिससे इनके बीच से टूट जाने का खतरा होता है। इसलिए बेहतर होगा कि नेल एक्सटेंशन को करवाने से बचें।