राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। नए साल के पहले ही दिन जम्मू-कश्मीर में तीन आतंकी हमले हुए हैं। रविवार सुबह पुलवामा के राजपोरा इलाके में CRPF के एक जवान से AK-47 राइफल छीनने का मामला सामने आया। वहीं, देर शाम राजौरी में आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। उधर, श्रीनगर के हवाल चौक में रविवार को आतंकियों ने CRPF की 28 बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। इन हमलों के बाद सुरक्षाबल अलर्ट हो गए हैं।
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के डांगरी गांव में रविवार को आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए हैं। आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
CRPF के बंकर पर ग्रेनेड फेंका, नागरिक घायल
उधर, श्रीनगर के हवाल चौक में रविवार को आतंकियों ने CRPF की 28 बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। उनका निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क पर फट गया। इससे एक नागरिक समीर अहमत मल्ला घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है।
पुलवामा में जवान से राइफल छीनी
इससे पहले रविवार सुबह 11:45 बजे दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में सीआरपीएफ के जवान से AK-47 राइफल छीनने का मामला सामने आया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू की। हालांकि शाम तक रायफल छीनने वाले युवक को उसके परिवार के लोग लेकर थाने पहुंचे और रायफल वापस की।
सुरक्षाबलों ने उस परिवार की सराहना की है। रायफल छीनने वाले युवक की पहचान 25 साल के इरफान बशीर गनी के रूप में हुई है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने 183 बटालियन के एक जवान से AK-47 राइफल छीनी थी।