राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। 30 दिसंबर को गुरुवार और एकादशी तिथि का संयोग बनेगा। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का बहुत महत्व रहेगा। अभी पौष महीना चल रहा है और ये पौष की पहली एकादशी भी रहेगी। शास्त्रों में साल के सभी 24 एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित हैं। लेकिन सफला एकादशी का व्रत रखने पर साधक के सभी प्रयास सफल और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मान्यता है कि सभी प्रकार के दुखों और दुर्भाग्य से मुक्ति दिलाने वाले सफला एकादशी का व्रत महाभारत काल में युधिष्ठिर ने भी किया था। अत: विधि-विधान और श्रद्धा, विश्वास के साथ एकादशी व्रत व पूजा-पाठ करने पर भगवान विष्णु शीघ्र ही अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर पूजन विधि व नियम सफला एकादशी के व्रत को सफल बनाने के लिए ऐसे करें पूजा। व्रत की पूजा करने से पहले गंगा जल मिले जल से स्नान करें। पीले कपड़े पहनकर भगवान विष्णु को गाय के दूध से, फिर शंख में गंगाजल भर कर स्नान कराएं। भगवान विष्णु को पीले कपड़े पहनाएं और धूप, दीप से पूजा करें पूजा में पीले फूल, फल और पीले चंदन से उनका शृंगार करें उन्हें तुलसी मिला पंचामृत जरूर अर्पित करें।