राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | ‘स्त्री 2’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस बार ‘स्त्री 2’ में ‘स्त्री कल आना’ की जगह ‘सरकटे’ राक्षस का आतंक देखने को मिलेगा। इस फिल्म में इस बार पहले से ज्यादा सस्पेंस, रोमांस और हॉरर देखने को मिलेगा। इस सुपरनैचुरल कॉमेडी हॉरर फिल्म को देखने से पहले आप भी जान लें ये खास बातें। भेड़िया और स्त्री का कनेक्शन हाल ही में रिलीज हुआ रोमांटिक गाना ‘खूबसूरत’ में ‘भेड़िया’ में भास्कर और ‘स्त्री’ के अनोखे मिलन को दर्शाता है, जिसमें कृति सनोन भी थीं। वरुण धवन भेड़िया उर्फ भास्कर के रूप में नजर आएंगे, जो स्त्री से रोमांस भी करते दिखाई देंगे, जबकि राजकुमार उर्फ विक्की भी श्रद्धा को लुभाने की पूरी कोशिश करते नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की पहली किस्त में स्त्री का किरदार निभाने वाली फ्लोरा सैनी को अब तक सीक्वल में पेश नहीं किया गया है। हॉरर-कॉमेडी की नई कहानी सरकटे नामक एक सिरहीन राक्षस के इर्द-गिर्द घूमती है, जो चंदेरी के छोटे से शहर में महिलाओं का अपहरण करता है। जब शहर के लोग सरकटे से आतंकित होते हैं, तो विक्की, रुद्र, जना और बिट्टू, श्रद्धा के किरदार के साथ मिलकर सरकटे को रोकने की योजना बनाते हैं। ट्रेलर में, रुद्र ने खुलासा किया कि यह सरकटे ही था जिसने स्त्री को एक गुस्सैल आत्मा में बदल दिया था, जो पुरुषों को परेशान करती थी। ट्रेलर के आखिर में, विक्की सिरहीन राक्षस का सामना करने के लिए ‘स्त्री’ की मदद लेने का फैसला करता है। इसके आगे की कहानी सिनेमाघरों में देखने के बाद ही पता चलेगी।