साले की प्रताड़ना के कारण जीजा ने जहर खाकर दी जान
राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | जबलपुर में साले की प्रताड़ना के कारण जीजा ने जहर खाकर जान दी थी। यह खुलासा पुलिस की जांच में हुआ। जांच के बाद पुलिस ने साले पर आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया। अधारताल पुलिस ने बताया कि संजय नगर अधारताल निवासी दिनेश पटेल उम्र 33 वर्ष ने 26 मई की दोपहर जहर खा लिया था।

स्वजन और पड़ोसी उसे तत्काल अस्तपाल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने जांच की, पता चला कि दिलीप की पत्नी प्रीति पटेल ने 15 मई को फंदे पर लटककर जान दे दी थी। जिसके बाद से प्रीति का भाई सोनू बार-बार दिलीप के घर पहुंचता और उससे अभद्रता कर धमकाता था। इसी के चलते दिलीप ने जान दी थी।