सास-बहू के बीच चल रहे विवाद के चलते चली गई ससुर की जान, बहू के दो भाइयों ने ले ली जान
राष्ट्र आजकल /प्रतिनिधि
बुरहानपुर का एक ऐसा मामला जहां सास और बहू की बहस में बीच-बचाव करते वक्त ससुर की जान चली गई | नेपानगर थाना क्षेत्र के मझगांव में शुक्रवार दोपहर सास-बहू के बीच चल रहे झगड़े में कूदे बहू के दो भाइयों ने बीचबचाव करने पहुंचे ससुर की जान ले ली। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है। दूसरे की तलाश की जा रही है। परसराम और याम के पुत्र सदाशिव का विवाह गांव की ही कविता के साथ हुआ था। विवाह के बाद से परसराम का पुत्र अपनी पत्नी के साथ ससुराल में रहने लगा था। शुक्रवार को याम गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रही थी। बहू कविता के घर के सामने से गुजरते समय पुराने विवाद को लेकर कविता ने उससे विवाद शुरू कर दिया। इसकी जानकारी लगने पर ससुर परसराम बहू कविता को समझाने पहुंचा तो कविता के दो भाई मोतीराम और गुलाब लाठी लेकर बीच में कूद पड़े। उन्होंने परसराम के सिर पर वार कर दिया। हमले के बाद परसराम के सिर से खून निकलने लगा और वह बेहोश होकर गिर गया | गांव के सरपंच दादू पुत्र श्यामलाल व रामकरण ने परसराम को एंबुलेंस से नेपानगर अस्पताल भेजा।

हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने उसे बुरहानपुर रेफर कर दिया। स्वजन परसराम को बुरहानपुर ले जा रहे थे, लेकिन उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
सास याम ने बताया कि हमले के दौरान कविता जोर-जोर से कह रही थी कि आज इसे जिंदा मत छोड़ना। थाना प्रभारी एपी सिंह ने बताया कि एक आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। दूसरे की तलाश की जा रही है।





