राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। डिजिटल वर्ल्ड में अब सुबह की शुरुआत ई-मेल चेक करने से तो रात सोशल मीडिया स्क्रोल करके हुए होती है। हमें दिन भर के जरूरी कामों के लिए इंटरनेट की जरूरत तो पड़ती ही है, साथ ही फिल्म, वेब सीरीज देखने, सोशल मीडिया रील्स या वर्क फ्रॉम होम में भी हमें फास्ट इंटरनेट की आवश्यकता होगी है। इन एक्टिविटी के लिए फास्ट इंटरनेट का सबसे अच्छा माध्यम है, वाई-फाई राउटर। यदि आप भी अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई राउटर की तलाश में हैं, तो इस रिपोर्ट में हम आपको 4000 रुपये से कम कीमत में आने वाले बेस्ट वाई-फाई राउटर के बारे में बताएंगे। चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट। इस राउटर में 1200 एमबीपीएस तक की डाटा स्पीड के साथ 1200 वर्ग फिट के एरिया तक में इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलती है। इसमें 2.4Ghz पर 300 एमबीपीएस और 5Ghz पर 866 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड मिलती है। यह राइटर बहुत कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है और इसका वजन केवल 120 ग्राम है। इसके साथ LAN पोर्ट का सपोर्ट भी मिलता है। इस राइटर को 1,970 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। TP-Link AV600 वाईफाई राउटर वाईफाई एक्सटेंडर स्टार्टर किट (WiFi Extender Starter Kit) और वाईफाई पॉवरलाइन एडॉप्टर के साथ आता है। इस राउटर में आपको 100 एमबीपीएस से लेकर 600 एमबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड मिलती है। राउटर में दो ईथरनेट पोर्ट भी मिलते हैं। राउटर का वजन 200 ग्राम है और इसे 3,699 रुपये है। राउटर में डुअल बैंड वाईफाई के साथ 3 इनबिल्ट एंटीन दिए गए हैं, जो इसकी कनेक्टिविटी को फास्ट करते हैं। इसमें 433 एमबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड मिलती है, जो डिफरेंट स्पीड मोड के हिसाब से कम-ज्यादा भी कर सकते हैं। इस राउटर में मल्टीपल डिवाइस कनेक्ट किए जा सकते हैं, इसकी कीमत 1,799 रुपये है।