राष्ट्र आजकल/जीतेन्द्र सेन/ बैरसिया:नगर की वार्ड क्रमांक 11 रजिस्ट्रार ऑफिस के पास से मेला ग्राउंड की ओर बीआरसी कार्यालय एव जहूर भाई के मकान तक मुख्य सड़क उखड़ी पड़ी हुई है जिसमे गहरे गहरे गड्ढों में तबदील हो चुकी है। और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि आकाश यादव उक्त सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका के चक्कर काट रहे है। लेकिन दोनों महकमा यह नही बता पा रहे है कि महीनों से बस्ती के बीच उखड़ी पड़ी इस सड़क को कौन बनायेगा। वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद प्रतिनिधि आकाश यादव ने बताया कि इस उखड़ी सड़क पर उड़ती धूल व गड्डो से मोहल्ला वासी तो परेशान है ही साथ ही सड़क किनारे बने मकानों में 24 घंटे चलते वाहनों से धूल मिट्टी के गुब्बारे उड़ने से उनकी सेहत पर भी विपरीत असर होने लगा है।
साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र दो छात्रावास के छात्र छात्राओं ओर बीईओ बीएआरसी महिला बाल विकास विभाग सहित रजिस्ट्री दफ्तर इस मार्ग पर है। ओर वे सभी उखड़ी टूटी पड़ी सड़क की समस्या से काफी परेशान है। जहाके रहवासियों ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी दर्ज करा दी गई है। लेकिन नपा एव पीडब्ल्यूडी विभागों के बीच उलझी सड़क कौन बनायेगा इसके फैसले के इंतजार में नगर के लोग मोहल्ला वासी और आम नागरिक बहुत परेशानी उठा रहे है।