राष्ट्र आजकल/ हीरा सिंह उईके/ मंडला। गुरूवार को पंथ श्री हुजूर सद्गुरू प्रमोद गुरू बाला पीर साहेब, नवयुवक युवक मंडल महंतवाड़ा के द्वारा प्राकट्य दिवस मनाया गया। यहां पर गुरू महिला पाठ आयोजन किया गया। इसी के साथ पूनम पाठ, सात्विक चौका आरती के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो कि नगर भ्रमण करते हुए महंतवाड़ा पहुंची जहां पर साहेब जी का जागरण कार्यक्रम किया गया। संरक्षक मठाधीश महंत मन्धारी दास साहेब बालापीर धाम महंत बाड़ा नर्मदा तट पर स्थित महंत वाला स्थित प्रमोद गुरु बालापीर नाम साहब की समाधि स्थल से नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए हजारों की संख्या में कबीरपंथी अनुयायियों की विशाल शोभा यात्रा शुक्रवार को निकाली गई।
जो बड़ चौराहा, बस स्टैंड, लालीपुर चौक, बंजर चौक, तहसील, उदय चौक होते महंत वाडा में आकर संध्या कालीन संध्या आरती चौका आरती के साथ संपन्न हुई। नगर में समाजसेवी द्वारा जगह-जगह फल वितरण कर फूल मालाओं से कबीर पंथी संत महंतों का स्वागत किया गया। आयोजक सहयोगी प्रमोदगुरु बाला पीर साहब नवयुवक मंडल से रामदास बैरागी के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला जिले ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के अलावे अन्य राज्यों से भी कबीर पंथ अनुयायियों का आगमन प्रकटोत्सव मनाने तीर्थ के रूप में हुआ। सैकड़ों कलश सिर पर लिए महिलाएं, बच्चियां और हाथ में कबीर पंथ का झंडा और ध्वज थामे वर्ग और बच्चे मंगल गीतों के साथ शोभायात्रा में बैंड बाजे और डीजे की धुन पर खूब थिरकते नहीं थके। सभी सोलह वंश गुरुओं के चित्र भी प्रदर्शनी के रूप में शोभा यात्रा में शामिल रहे। महंतवाड़ा मठाधीश महंत मंधारी दास जी गुरु गद्दी रथ पर सवार शोभायात्रा में सभी को आशीर्वाद देते रहे। संपूर्ण भारत देश के कबीर पंथी अनुयायियों के द्वारा आज भी सोलहवें गुरु उदित मुनि नाम साहब के काल तक भी इस आश्रम में सत्य के पंथ कबीर पंथ को बढ़ावा दिया जा रहा है। बैशाख मास की पूर्णिमा को हर साल यह उत्सव मनाया जाता है। इस विशाल आयोजन में महंतवाड़ा आश्रम के मठाधीश महंत मंधारी दास जी, क्षेत्र के समस्त संत महंत दीवान, मनोज बैरागी एवं राम दास बैरागी, एड. धर्मेंद्र धार्या, जेडी पिटनिया, बसोरीदास सोनवानी, राकेश धार्वैया, रूपेश बैरागी, कविंद्र बैरागी, रवि बघेल, राहुल, गणेश बैरागी, दीपमणी खैरवार, दीपक बैरागी, रोहित बैरागी, दीपमणी खैरवार सहित सैकड़ों की संख्या में नवयुवकों का सहयोग सराहनीय रहा।