राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के मुताबिक इनमें से गुरुग्राम के 7,142, फरीदाबाद के 3,896, पंचकूला के 1,420, सोनीपत के 1,408, रोहतक के 1,045, हिसार के 1,228 और अंबाला के 1,101 नंबर शामिल हैं। सभी मोबाइल नंबर के IMEI नंबर को भी सर्विसांस पर डाल दिया गया है। इसके अलावा उन मोबाइल फोन की भी पहचान की जा रही है जिनमें इन नंबरों का इस्तेमाल हुआ है। सितंबर से लेकर अभी तक साइबर क्राइम को लेकर 47,000 शिकायतें मिली हैं। इस अवधि में पुलिस के लोगों ने 15 करोड़ रुपये भी वापस दिलाए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्टूबर को राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा माह के रूप में मनाया जाता है। सिंह ने साइबर सिक्योरिटी टिप्स देते हुए लोगों से टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन करने को कहा है। इसके अलावा मजबूत पासवर्ड के इस्तेमाल की भी सलाल दी है। हरियाणा पुलिस ने 28,000 ऐसे मोबाइल नंबर की पहचान की है जिनका इस्तेमाल साइबर क्राइम के लिए हो रहा था। इन सभी नंबर्स को जल्द ही ब्लॉक किया जाएगा। इनमें से 27,824 फोन नंबर की पहचान साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 जरिए किया है।