केन्द्रीय मंत्री एवं प्रभारी मंत्री हुए शामिल
राष्ट्र आजकल / राहुल चौरसिया / मंडला / प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी 5 फरवरी संत रविदास जयंती के अवसर पर विकास यात्राएं प्रारंभ हुई। विकास यात्राएं 5 से 25 फरवरी तक आयोजित हो रही है। मंडला जिले की तीनों विधानसभाओं में 5 फरवरी को विकास यात्राओं के लिए शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित हुआ। मंडला विधानसभा के अंतर्गत सकवाह पंचायत में विकास यात्रा का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री Faggan Singh Kulaste, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा मंडला जिले के प्रभारी मंत्री Bisahu Lal Singh, पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, कलेक्टर हर्षिका सिंह, एसपी यशपाल सिंह राजपूत, एडीएम मीना मसराम, जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड, समाजसेवी भीष्म द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष नैनपुर, अनुराग चौरसिया, सुधीर कसार, जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारी, संबंधित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा संत रविदास के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
संत रविदास मंच के लिए 4 लाख की घोषणा
विकास यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने सभी को संत रविदास जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि रविदास जयंती के शुभ अवसर पर विकास यात्रा का प्रारंभ हो रही है, यह एक अच्छा मुहूर्त है। उन्होंने विकास यात्रा के दौरान सकवाह के रंगमंच, प्रधानमंत्री आवास, आंगनबाड़ी केंद्र तथा स्कूलों के अवलोकन की जानकारी दी। श्री कुलस्ते ने मंच से महिला ज्ञानालय एवं निरक्षरता से आज़ादी अभियान के अंतर्गत साक्षरता कार्यक्रम की सराहना की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार कमज़ोर वर्गों के लिए संवेदनशील सरकार है। उन्होंने मंच से संत रविदास मंच के निर्माण के लिए 4 लाख रुपये की घोषणा की तथा प्रशासन को आवश्यक समन्वय करने के निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री ने मंच से योजनावार जानकारी देते हुए विस्तार से चर्चा भी की।
’सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास’ हमारा मंत्र- प्रभारी मंत्री
सकवाह में आयोजित विकास यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण एवं मंडला जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार ’सबका साथ-सबका विकास तथा सबका विश्वास’ के मंत्र के साथ काम कर रही है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप विकास के कार्य हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 2024 तक पक्के मकान तथा हर घर नल कनेक्शन का केन्द्र सरकार ने लक्ष्य रखा है।
विधायक मंडला देवसिंह सैयाम ने कहा कि 5 से 25 फरवरी तक चलने वाली यह यात्रा सरकार के कामों को दिखाएगी तथा कमियों को चिन्हित करते हुए दूर करने का प्रयास करेगी। उन्हांेने प्रधानमंत्री आवास योजना की सफलता पर विस्तार से बात की तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं सीएम श्री चौहान के नेतृत्व की सराहना की। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने सकवाह में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकास यात्रा सरकार के विकास कार्यों का संदेश देने वाली यात्रा है। इस यात्रा के दौरान सरकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों से वंचित लोगों को लाभ भी देना है। उन्होंने सितम्बर 2022 में प्रारंभ हुए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के बारे में भी चर्चा की तथा हाल ही में प्रदेश सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद लाड़ली बहन योजना पर बात की। समाजसेवी भीष्म द्विवेदी ने विकास यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम में कहा कि विकास यात्राओं के दौरान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों का अवलोकन किया जाएगा। उन्हों्ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि इस दौरान अपनी समस्याएं बताने आगे आएं।
मंच से हुआ हितलाभ वितरण
सकवाह में आयोजित विकास यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर मंच से संबल, आयुष्मान योजना, पेंशन, दिव्यांग उपकरण वितरण, स्व-सहायता समूह क्रेडिट लिंकेज वितरण, जाति प्रमाण पत्र वितरण सहित महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं के चिन्हित हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया गया। इसी प्रकार मंच से अतिथियों ने विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया। शुभारंभ कार्यक्रम में सांस्कृतिक दल द्वारा नशामुक्ति एवं जल संरक्षण का संदेश देने वाले जागरूकता गीतों की प्रस्तुति भी की गई। कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों ने विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
समरसता भोज आयोजित, विकास कार्यों का अवलोकन
विकास यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित सभी अतिथि, अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि सकवाह में आयोजित समरसता भोज कार्यक्रम में शामिल हुए। संत रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ ग्रामीणजन भी शामिल हुए। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने सकवाह में नवनिर्मित रंगमंच का अवलोकन किया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राही के घर भी पहुंचे। केन्द्रीय मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण भी किया। केन्द्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने निरक्षरता से आजादी अभियान के अंतर्गत साक्षर हुए बुजुर्गों से आत्मीय मुलाकात की तथा आंगनवाड़ी केन्द्र में कन्या सम्मेलन में शामिल हुए। विकास यात्रा की अगवानी आतिशबाजी एवं ढोल-नगाड़ों के साथ हुई। इस दौरान महिलाओं द्वारा जलकलश यात्रा भी निकाली गई।