राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | बॉलीवुड के दबंग सलमान खान सोमवार को अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। उन्हें फिल्मों में अपने यूनिक डांस मूव्स, एक्शन और अलग तरह के अभिनय के लिए जाना जाता है। सलमान खान फिटनेस को लेकर भी काफी सजग रहते हैं। वह हिंदी फिल्मों के मशहूर लेखक सलीम खान और उनकी पहली पत्नी सुशीला चरक के बड़े बेटे हैं। सलमान के बारे में कहा जाता है कि वह जिसपर भी अपना हाथ रखते हैं इंडस्ट्री में उसकी किस्मत चमक जाती है। उनके पांच भाई-बहन अरबाज, सोहेल, अलवीरा और अर्पिता।
सलमान की दूसरी मां हेलन अपने जमाने में पॉपुलर कैबरे डांसर रही हैं। सलमान खान ने स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद कॉलेज में एडमिशन तो लिया लेकिन बीच में ही कॉलेज छोड़ दिया। एक तरफ जहां सलमान खान लोगों की मदद करने के लिए मशहूर हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी जिंदगी के ऐसे भी कई विवाद हैं जो अक्सर चर्चाओं के केंद्र में रहते हैं। ‘बीइंग ह्यूमन’ संस्था के जरिए सलमान जरूरतमंद लोगों की सहायता करते हैं
सलमान को ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। ऐसा नहीं है कि सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री में सारी चीजें आसानी से मिल गई हों, उन्होंने भी अच्छा-खासा संघर्ष किया है। सलमान खान ने अपने एक इंटरव्यू में खुद बताया था, मैंने अपने करियर की शुरुआत में काफी धक्के खाए हैं। मैं जब लोगों के पास रोल मांगने के लिए जाता था, तो कोई कहता कि मैं हीरो के लिए छोटा हूं, तो कोई कहता कि उम्र से बड़ा हूं।