राष्ट्र आजकल/राजेश साहू/सागर
सागर /नए बर्ष में राहतगढ़ समाज सेविका दीदी आदरणीय श्रीमति ममता दुबे जी ने लघेरा धाम स्थल हनुमान जी महाराज जी के यहाँ पहुँच कर झंडा चढ़ाया एवं राहतगढ नगर की महिलाओं को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर उनकी सभी महिला मोर्चा उपस्थित हुई एवं साथ ही हनुमान जी से महाराज के दरबार में प्रथना कि इस कोरोना की तीसरी लहर से हमारे नगरवासियों एवं ग्रामवासियों को इस कोरोना काल महामारी से बचाये एवं यह महामारी दूर रहे आप की कृपा हमारे नगरवासियों बनाये रखना ।