सामान खरीद रहे एक कारोबारी की एक्टिवा की डिक्की से दो बदमाशों ने किया बैग चोरी
राष्ट्र आजकल /प्रतिनिधि
ग्वालियर में सामान खरीद रहे एक कारोबारी की एक्टिवा की डिक्की से दो बदमाशों ने बैग चोरी कर लिया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के मैना वाली गली में रविवार की है। घटना का पता चलते ही पीड़ित ने शोर मचाया और बैग लेकर भाग रहे बदमाश का पीछा किया। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची और जनता की मदद से एक को पकड़ लिया, पकड़े गए चोर से पूछताछ कर पुलिस उसके फरार साथी का पता लगाने में जुटी है। उनका किराना का होलसेल का कारोबार है। किसी काम से वह दाल बाजार स्थित मैना वाली गली में आए थे। एक्टिवा में उनका नकदी से भरा बैग रखा था। एक्टिवा को वह दुकान के पास खड़ा कर अंदर चले गए थे। वह सामान ले रहे थे कि तभी एक महिला ने शोर मचाया कि उनकी गाड़ी की डिक्की का लॉक तोड़कर दो युवक बैग चोरी कर ले जा रहे है। बैग चोरी का पता चलते ही उन्होंने भी शोर मचाया और बदमाशों के पीछे दौड़ लगाई। मामले का पता चले ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों का पीछा किया। कुछ दूर पीछा करने के बाद पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग निकला।पुलिस पकड़ में आए युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सबरी पुत्र गोपीचंद निवासी मुम्बई बताया है। पकड़े गए युवक से पुलिस कई बार पूछताछ कर चुकी है, लेकिन हर बार वह गलत जानकारी दे रहा है। इसके कारण उसके दूसरे साथी का अभी कोई पता नहीं चला है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसके साथी के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। जिससे इस पूरे मामले का खुलासा किया जा सके।
