राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । कोरोना कर्फ्यू में शुक्रवार को समूचा शहर बंद था। निंबालकर की गोठ में कुख्यात सटोरिये समीर खां का सट्टा का अड्डा चलता मिला है। पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर को छापा मारकर 17 लोगों को सट्टे की पर्ची लेते हुए आैर सट्टा लगाते हुए पकड़ा है। इस बार समीर क्षेत्र की महिलाओं की आड़ लेकर पुलिस के हाथ से बच निकला। इसी अड्डे पर छापा मारने पर पुलिस पार्टी पर हमला हो चुका है। घरों से हुए पथराव में थानेदार का सिर फुट गया था। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भेजना पड़ा था।
कंपू थाना पुलिस ने समीर सहित अन्य आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। एएसपी हितिका वासल को शुक्रवार की दोपहर को सूचना मिली कि कोरोना कर्फ्यू के कारण शहर की व्यापार ठप है, लेकिन निंबालकर की गोठ में सट्टे के अड्डे पर भीड़ लगी है। इस सूचना पर दोपहर को ही सट्टे के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस के संकरी गलियों में पहुंचते ही भगदड़ मच गई। महिलाएं भी घरों के बाहर निकल आईं। पुलिस ने चारों तरफ से घेरकर सट्टे की पर्ची लगाते हुए और लिखते हुए 17 लोगों को पकड़ा था और 20 हजार रुपये बरामद किए हैं।
सट्टे के अड्डे चलता मिलना बीट के स्टाफ की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाता है। मास्क टोढ़ी पर लगे थेः सट्टे के अड्डे पर मौजूद लोग दो गज की दूरी का पालन तो कर ही नहीं रहे थे। इनके मास्क मुंह व नाक को ढंकने की बजाए टोढ़ी पर लगे हुए थे।