सूत्रों इ मुताबिक़, एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे Samsung Galaxy A52 के कैमरे की जानकारी मिली है। हालांकि, कंपनी की ओर से Galaxy A52 की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): हाल ही में Samsung Galaxy A02 को गीकबेंच सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया था। स्मार्टफोन मेकर कंपनी Samsung इन दिनों A सीरीज के दो डिवाइस पर काम कर रही है। इनमें Samsung Galaxy A02 और Samsung Galaxy A52 शामिल है।
उम्मीद की जा रही है कि इस फोन के फ्रंट में Galaxy A51 वाला कैमरा दिया जा सकता है। सैम मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, अगामी Samsung Galaxy A52 स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर और मैक्रो लेंस मौजूद होगा। फिलहाल, इस सेटअप के अन्य दो सेंसर्स की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।
कीमत की बात करें तो कंपनी इस डिवाइस की कीमत 25,000 से 30,000 रुपए के बीच रख सकती है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy A52 को अगले महीने ग्लोबल बाजार में उतारा जा सकता है।
Samsung Galaxy A02:
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Samsung Galaxy A02 स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 10 का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में क्वालकॉम का मिड-रेंज वाला प्रोसेसर और 2GB रैम मिलेगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy A02 मॉडल नंबर SM-A025F के साथ गीकबेंच सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट है। इस फोन को सर्टिफिकेशन साइट पर सिंगल कोर में 757 अंक और मल्टी-कोर में 3,904 अंक मिले हैं।