राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । सांची के बाद अब सौरभ और श्रीधी दूध के रेट भी बढ़ गए हैं। प्रति लीटर पर 2-2 रुपए बढ़े हैं। सौरभ के रेट सोमवार से बढ़े, तो श्रीधी मंगलवार को नए रेट पर मिलेगा। सभी वैरायटियों के रेट में बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में आम लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। सांची ने 25 दिसंबर को कीमतें बढ़ाई थी। दूध की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस भी हमलावर हो गई है। मंगलवार को संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया।
भोपाल में पैकेट वाले दूध में सबसे ज्यादा बिक्री सांची की होती है। रोजाना एवरेज 3 लाख लीटर दूध बिकता है। अमूल की खपत 80 हजार लीटर है। इसके बाद सौरभ, श्रीधी, मदर डेयरी के दूध भी पैकेट में बिकते हैं। सौरभ और श्रीधी की बात करें, तो इनकी करीब 1 लाख लीटर दूध की खपत शहर और भोपाल के ग्रामीण इलाकों में है। मदर डेयरी ब्रांड के दूध की ज्यादातर खपत शहर में ही होती है।
दूध की बढ़ी कीमतें वापस हो
बैरागढ़ में प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों ने दूध के बढ़े रेट वापस लेने की मांग की। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक मारन ने बताया कि दूध के रेट काफी बढ़ गए हैं। ऐसे में आम लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। इसलिए यह प्रदर्शन किया गया। बढ़े हुए रेट वापस होने चाहिए।
भोपाल में पैक्ड दूध की तुलना में खुले दूध की बिक्री ज्यादा होती है। खुले दूध की खपत 6 से 8 लाख लीटर तक प्रतिदिन है।
श्रीधी के यह रहेंगे नए रेट
श्रीधी ने अपने 12 में से 11 वैरायटी के दूध के रेट बढ़ाए हैं। बढ़े हुई दर 27 दिसंबर से लागू हो जाएगी। यानी आज से ग्राहकों को नए रेट पर दूध मिलेगा। सुपर गोल्ड का आधा लीटर का पैकेट पहले 32 रुपए में मिलता था। अब 33 रुपए में मिलेगा। गोल्ड (6 लीटर) पहले 396 रुपए में था। अब 408 रुपए में मिलेगा। स्टैंडर्ड शक्ति आधा लीटर 29 की जगह 30 रुपए, सुपर चाय शक्ति (1 लीटर) 58 की जगह 60 रुपए, ताजा आधा लीटर पैकेट 26 की जगह 27 रुपए, ताजगी चाय एक लीटर 54 की जगह 56 रुपए, चाय स्पेशल एक लीटर 56 की जगह 58 रुपए, स्मार्ट आधा लीटर 20 की जगह 21 रुपए, स्लिम (180 एमएल) 9 की जगह 10 रुपए और ताला (6 लीटर) 312 की जगह 324 रुपए में मिलेगा। स्मार्ट बालक वैरायटी के दूध के रेट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
सौरभ दूध के रेट सोमवार से बढ़े। प्रति लीटर दो रुपए बढ़ाए गए हैं। गोल्ड (फुल क्रीम) 1 लीटर दूध 61 की जगह 63 रुपए, आधा लीटर का पैकेट 31 की जगह 32 रुपए, स्टैंडर्ड (हेल्थ) 1 लीटर 56 रुपए में मिलेगा। आधा लीटर के पैकेट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यह पहले की तरह ही 29 रुपए में मिलेगा। टोंड (चाय स्फूर्ति) 1 लीटर 49 की जगह 51, आधा लीटर दूध 25 की जगह 26 रुपए में मिलेगा। चाय स्पेशल एक लीटर दूध की कीमत 51 की जगह 53 रुपए में मिलेगा। इसी तरह डबल टोंड (प्यूरा) आधा लीटर दूध की कीमत 24 रुपए हो गई है। वहीं, डबल टोंड (बालक) 165 एमएल दूध के रेट में भी परिवर्तन नहीं किया गया। वहीं, स्लिम (स्किम्ड मिल्क) का 200 एमएल का पैकेट 9 की जगह 10 रुपए में मिलेगा।