राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। ईद का चांद निकल चुका है। सभी ओर चांद निकलने के बाद से ही बधाइयों का तांता सा लग चुका है। बॉलीवुड और टेलीविजन पर भी सेलिब्रिटी और फैंस ने एकदूसरे को बधाई देने की शुरुआत कर दी है। संजीदा ने ईद की मुबारकबाद देते हुए खुद की कुछ तस्वीरें साझा की है, इन तस्वीरों में वे बिल्कुल चांद की तरह ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को देखकर और भी खुश हो गए हैं।
पहना है खूबसूरत सूट
संजीदा ने ईद के लिए खूबसूरत सा सूट पहना है। यह सूट सफेद रंग का है और काले धागे से इस पर बहुत ही अच्छा काम किया है। इसके अलावा सूट पर कांच भी लगे हैं जिससे कि यह और भी आकर्षक लग रहा है। दुपट्टे को उन्होंने साइड में ले रखा है। दुपट्टे पर भी काले धागे से ही मोटी बॉर्डर बनी हुई है।
जूलरी है एकतरफा
संजीदा ने सूट के साथ सिल्वर मेटल जूलरी पहनी हुई है। इयररिंग्स बहुत खूबसूरत हैं। लंबे इयररिंग्स में सिल्वर मेटल के साथ मोती भी हैं। सिर पर टीका लगाया हुआ है, जो कि उनके इस लुक पर खूब तो फब रहा है। उसके अलावा गले को खाली रखा है इस वजह से चेहरे की जूलरी एकतरफा लग रही है।
जूलरी है एकतरफा
संजीदा ने सूट के साथ सिल्वर मेटल जूलरी पहनी हुई है। इयररिंग्स बहुत खूबसूरत हैं। लंबे इयररिंग्स में सिल्वर मेटल के साथ मोती भी हैं। सिर पर टीका लगाया हुआ है, जो कि उनके इस लुक पर खूब तो फब रहा है। उसके अलावा गले को खाली रखा है इस वजह से चेहरे की जूलरी एकतरफा लग रही है।
दोस्त और फैंस दे रहे बधाइयां
संजीदा का यह खास आउटफिट डी.एफ.आर एक्सक्लूसिव ने डिजाइन किया है। कमेंट सेक्शन में संजीदा को फैंस ने तो बधाइयां दी ही है, साथ ही उनके साथी कलाकारों ने भी उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। इससे पहले भी संजीदा ने एक तस्वीर डाली थी, जिसपर फैंस ने खूब प्यार लुटाया था।