राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | संसद के बजट सत्र में आज राज्यसभा में मध्यप्रदेश के दो दिग्गज नेताओं के बीच ऐसा वाकया हुआ जिसके दौरान अचानक सदन का माहौल हल्का हो गया और वहां हंसी ठिठोली हो गई। ये वाकया पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच। दोनों इस समय राज्यसभा के सदस्य हैं।संसद के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। राज्यसभा में भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस सांसद दिग्वजय सिंह दोनों मौजूद थे। सदन का माहौल गंभीर था, विपक्षी पार्टियां कृषि कानूनों व किसान आंदोलन के मुद्दे पर सरकार पर लगातार हमला कर रही थीं। इसी बीच जब सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बोलने का नंबर आया तो उन्होंने कृषि कानूनों और आम बजट पर मोदी सरकार की तारीफ की और सरकार का पक्ष रखा। सिंधिया ने अपने भाषण में यूपीए सरकार पर भी तंज कसा।ज्योतिरादित्य सिंधिया जब अपनी बात रख चुके तो बोलने क नम्बर आया मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह का। उन्होंने सभापति वेंकैया नायडू की तरफ देखते हुए कहा – सभापति महोद, मैं आपके माध्यम से सिंधिया जी को बधाई देता हूं, जितने अच्छे ढंग से वह यूपीए सरकार में सरकार का पक्ष रखते थे उतने ही अच्छे ढंग से उन्होंने भाजपा का पक्ष रखा है. आपको बधाई हो, वाह जी महाराज वाह