राष्ट्र आजकल/राकेश साहू/नजीराबाद बैरसिया
बैरसिया/ सरस्वती शिशु मंदिर जैन कॉलोनी में स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद जयंती बुधवार को युवा दिवस के रूप में मनाई गई। जिसमें विद्यालय के भैया शिखर राजपूत विनायक गुप्ता प्रमुख पंड्या सचिन कुशवाह चितराज राजपूत वेद राजपूत व मयंक विश्वकर्मा स्वामी विवेकानंद के स्वरूप में मौजूद रहे । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रमेश शर्मा (वरिष्ठ भाजपा नेता ) एव दिलीप राजपूत रहे। जहा विद्यालय की बहन महक राजपूत ने कहानी व आशु शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रमेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में माता-पिता को संदेश देते हुए कहा कि अपने बच्चों को रोज मंदिर लेकर जाना चाहिए । ओर तिलक लगा मां सरस्वती की वंदना करानी चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील चंद्र पंड्या डायरेक्टर धर्मेंद्र गौर दीपक दुबे (अर्जुन शिक्षा समिति के सचिव) का भी उद्बोधन हुआ।