भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | इन पदों पर निकली वैकेंसी, अंतिम तिथि से पहले करें अप्लाई सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के पास एक सुनहरा मौका है। जहां आयकर विभाग ने मध्यप्रदेश में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर टैक्स असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म भरकर उसे अंतिम तिथि से पूर्व आयकर भवन, मध्य प्रदेश भेज सकते हैं।प्रदेश में आयकर विभाग ने इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए आवेदन करने की तिथि 12 दिसंबर 2020 से शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 2 फरवरी किया गया है। वही आवेदन के लिए प्रक्रिया ऑनलाइन ना होकर ऑफलाइन निर्धारित की गई है। जिसके लिए अभ्यर्थी फॉर्म भरकर उसे डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर 2 फरवरी 2021 से पहले भेज सकते हैं।