राष्ट्र आजकल/ कंचन राय /भोपाल
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश में सरकार जनता को आकर्षित करने के साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ रही है। अभी हाल ही में चार महीने पहले सरपंच चुने गए ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों का आज यानी गुरुवार को राजधानी के जम्बूरी मैदान पर बड़ा सम्मेलन और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

सम्मेलन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अफसरों के साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान भी रूरल डेवलपमेंट यानी पंचायत के विकास की प्लानिंग को लेकर प्रशिक्षण देंगे। बतौर मास्टर ट्रेनर सीएम सरपंचों को गांवों के विकास के लिए चल रही केन्द्र और सरकार की योजनाओं की प्लानिंग और क्रियान्वयन के गुर सिखाएंगे।
SDG के मुताबिक बन रहा पंचायतों के विकास का प्लानअफसरों ने बताया कि साल 2030 तक विकास लक्ष्य यानी सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल (SDG) को हासिल करने के लिए पंचायतों के विकास को प्रमुखता दी गई है। एसडीजी के लक्ष्यों को पाने के लिए विशेषज्ञों की समिति ने ग्राम पंचायतों के विकास के लिए 9 थीम तय की है। इन्हीं नौ घटकों के अनुसार पंचायतों के ओवरऑल डेवलपमेंट का प्लान तैयार किया जा रहा है।इन 9 थीम पर पंचायतों का विकासथीम
1: गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत गांव, पंचायतथीम
2: स्वस्थ गांव, पंचायतथीम
3: बाल हितैषी,बच्चों के अनुकूल गांव, पंचायतथीम
4: पर्याप्त जल युक्त गांव/पंचायतथीम
5: स्वच्छ और हरित गांव, पंचायतथीम
6: आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वालाथीम
7: सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, पंचायतथीम
8: सुशासन वाला गांव, पंचायतथीम
9: महिला हितैषी गांव, पंचायत