राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। सतना में पड़ोसी ने 7 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या कर दी। जंगल से 10 दिन बाद बच्ची का कंकाल बरामद किया गया। पड़ोसी उसे घुमाने के बहाने ले गया था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि बच्ची के पिता से बदला लेने के उसने ये वारदात की। 17 नवंबर को बच्ची लापता हो गई थी। कई दिन तक उसकी तलाश की गई। 10 दिन बाद शनिवार को उसका शव बुंदेलापुरवा के जंगल में मिला इधर घरवालों ने मासूम की तलाश शुरू कर दी। हर संभावित स्थान पर तलाश के बावजूद नाकाम रहने पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस भी कई दिनों तक तलाश में लगी रही। नदी-नालों में गोताखोरों की मदद से मासूम को तलाशा गया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। साइबर सेल की मदद ली गई तो पता चला कि आरोपी पड़ोसी ने 17 नवंबर को एक ही नंबर पर 40 कॉल किए। यह नंबर उसकी पत्नी का था। उससे पूछताछ हुई तो उसने यह बात पुलिस से छिपा ली थी। लिहाजा संदेह गहराने पर जब पूछताछ का अंदाज बदला तो पता चला कि जिस मासूम की तलाश में परिजन और पुलिस खाक छान रहे हैं उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी गई है। आरोपी ने मासूम की हत्या का जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह बच्ची को घुमाने के बहाने बुन्देलापुरवा जंगल ले गया था जहां उसने रेप के बाद गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। उसे डर था कि अगर बच्ची जीवित रही तो पोल खुल सकती है। ओर शव कई दिनों तक जंगल में ही पड़ा रहा। इस बीच जानवरों ने उसे नोच खाया था। जब तक पुलिस आरोपी और फिर उसकी निशानदेही पर घटनास्थल तक पहुंची, वहां कंकाल ही बचा था।