वह रात ढाई बजे के करीब अपनी बाइक लेकर अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर गया और उससे बातचीत करने लगा। आहट होने पर लड़की का भाई नींद से जाग गया, बाद में दोनों के बीच झूमा-झपटी शुरू हो गयी, लड़की के भाई ने प्लास्टिक के पाइप से उस पर हमला कर सिर फोड़ दिया।

म०प्र० (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): मामला सतना जिले में स्थित मझगवाँ शहर का है, मझगवाँ थाना क्षेत्र में बीती रात मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक को मेडिकल रेफर किया गया।
सूत्रों के अनुसार घायल अनिकेत पटैल उम्र 19 वर्ष ने पूछताछ में बताया कि वह रात ढाई बजे के करीब अपनी बाइक लेकर अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर गया और उससे बातचीत करने लगा। आहट होने पर लड़की का भाई नींद से जाग गया, बाद में दोनों के बीच झूमा-झपटी शुरू हो गयी, लड़की के भाई ने प्लास्टिक के पाइप से उस पर हमला कर सिर फोड़ दिया।
पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है। वहीं लड़की के परिजनों का कहना था कि भागते समय अनिकेत दरवाजे की चौखट से टकराकर घायल हुआ है।