राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । पंजाब के अमृतसर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने रविवार की रात पाकिस्तानी तस्करों की बड़ी कोशिश को नाकामयाब किया है। पाकिस्तान तस्करों की तरफ से भारतीय सीमा में भेजे गए ड्रोन को तो BSF ने मार गिराने में सफलता हासिल की ही है, इसके अलावा 74 करोड़ रुपए की हेरोइन को भी जब्त कर लिया है।
BSF को यह सफलता अमृतसर सेक्टर में मिली है। रात के समय BSF के जवान गश्त पर थे। मध्यरात्री के समय दओके व भैरोवाल के बीच पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन को भारतीय सरहद में भेजा, लेकिन जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनी और उसकी तरफ फायर करना शुरू कर दिया। इसी दौरान जवानों की गोली ड्रोन को लगी और वे नीचे खेतों में जा गिरा। इसके बाद रात के समय में ही BSF ने खेतों में सर्च शुरू कर दी। कुछ समय बाद ही जवानों ने चाइना मेड क्वाडकॉप्टर डीजेआई मैट्रिस-300 ड्रोन को खेतों से बरामद कर लिया।
पाकिस्तान से आए ड्रोन ने अभी भारत में खेप को गिराना था, लेकिन उससे पहले ही वे BSF जवानों की नजर में आ गया। जवानों को ड्रोन के साथ एक काले रंग का बैग मिला। तुरंत BSF के जवानों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी।
BSF के अधिकारियों ने जब बैग को खोला तो उसमें एक बोरी मिली। जिसे खोला तो पीले रंग की टेप में 9 पैकेट बंधे हुए थे। BSF ने सभी पैकेट्स को लेकर जांच शुरू कर दी। सभी पैकेट्स में से 10.670 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। इंटरनेशनल मार्केट में हेरोइन की खेप का दाम तकरीबन 74 करोड़ रुपए आंका जा रहा है।