एसबीआई प्रबंधन 18 सितंबर से 24 घंटे के लिए ओटीपी आधारित नकद निकासी सुविधा शुरू कर रहा है। पहले यह सुविधा रात 8 से सुबह 8 बजे तक ही थी। अब 24 घंटे ये सुविधा प्रारंभ हो जाएगी। अनधिकृत निकासी, कार्ड क्लोनिंग, एटीएम कार्ड का पिन मांगकर सायबर ठगी जैसे अपराधों पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह व्यवस्था की जा रही है।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): यदि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के ग्राहक हैं और एटीएम से 10 हजार या इससे ज्यादा रुपये निकालने जा रहे हैं तो मोबाइल ले जाना न भूलें, क्योंकि अब आपके मोबाइल पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा, जिसे एटीएम में दर्ज करना होगा। इसके बाद ही रुपये निकाले जा सकेंगे।
एसबीआइ ने अपने एटीएम में नया सॉफ्टवेयर अपलोड किया है, जिसमें ओपीटी का विकल्प मिलेगा। एसबीआइ के ग्राहक जब भी 10 हजार रुपये या इससे अधिक की राशि एटीएम से निकालेंगे तो बैंक में रजिस्टर्ड (पंजीकृत) मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। यह नंबर मशीन में दर्ज करना होगा। इसके बाद ही राशि निकलेगी।
ज्ञात हो कि जनवरी-2020 से बैंक ने नई सुविधा शुरू की थी, जिसमें रात आठ बजे से सुबह आठ बजे के बीच 10 हजार रुपये निकालने पर ओटीपी एमटीएम में दर्ज करना पड़ता था। नई प्रक्रिया के तहत अब 24 घंटे यह व्यवस्था लागू रहेगी।
भोपाल स्थित एसबीआइ प्रबंधन ने ग्राहकों से आग्रह किया है कि वे अपना सही मोबाइल नंबर ही बैंक के रिकॉर्ड में अपडेट कराएं, ताकि बिना किसी अड़चन के नकदी निकासी हो सके।