स्कूल बस के चालक और क्लिनर की लापरवाही, छात्रा की जान पर बन आई, तेज रफ्तार में स्कूल जा रही बस से बच्ची गिरी
राष्ट्र आजकल /प्रतिनिधि
इंदौर के एक स्कूल बस के चालक और क्लिनर की लापरवाही से छात्रा की जान पर बन आई। सोमवार सुबह तेज रफ्तार में स्कूल जा रही बस से बच्ची गिर गई। स्कूल पहुंचने की जल्दबाजी में चालक-क्लीनर के साथ बस में सवार स्टाफ ने भी ध्यान नहीं दिया। बच्ची इमरजेंसी गेट खुलने के कारण गिरी थी।पीछे दूसरा वाहन न होने से बच्ची बच गई। हालांकि उसे दोनों पैरों में चोंट आई है। घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे राजीव गांधी चौराहा की है। भंवरकुआं थाना संयोजक नरेश वर्मा ने बच्ची को देखा तो आवाज लगा कर बस को रोका। निजी स्कूल की महिला प्राचार्य और सैर करने आए कुछ लोग भी रुक गए।

दोपहिया वाहन चालकों ने बस का पीछा किया और करीब डेढ़ सौ फीट दूर जाकर बस रोकी। बस चालक अर्जुन पांचोल चला रहा था। क्लीनर दीपक शिंदे गेट पर लटका हुआ था। स्कूल स्टाफ और चालक उतर कर आया और बच्ची की मरहम-पट्टी की। उसके पैरों में चोंट आई थी। वह काफी घबरा गई थी। स्कूल के ट्रांसपोर्ट हेड एमके चौधरी के मुताबिक बस रूट पूरा कर आई थी। अचानक कैसे गेट खुला यह समझ नहीं आ रहा है। बड़ी घटना भी हो सकती थी। चालक और बच्चों से बात कर जांच कर रहे हैं।





