राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, देवास। भोपाल रोड स्थित सेन थाम स्कूल की डायरेक्टर हैंसी थामस की कार से दिनदहाड़े चोरी हो गई। कार के अंदर से 90 हजार रुपए सहित मोबाइल, डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, शापिंग कार्ड आदि पर हाथ साफ किया। वारदात एबी रोड पर जिला अस्पताल तिराहा के समीप मंगलवार दोपहर में हुई। बताया जा रहा है कि जिस समय वारदात हुई उस दौरान थामस एक शोरूम के अंदर गई थीं। कार में चालक था, उससे एक बच्चे ने कहा टायर पंचर हो गया है, जैसे ही चालक टायर देखने लगा, बच्चे ने चोरी कर ली। सीसीटीवी फुटेज में चोरी करते हुए बच्चा नजर आया है जो बाद में सड़क पार सामने की ओर चला गया, उसके साथ दो-तीन और लोग नजर आ रहे हैं। फुटेज के आधार पर इनकी तलाश की जा रही है। देवास कोतवाली पुलिस ने बताया मामले में अज्ञात आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि पिछले एक साल में इस तरह की करीब आधा दर्जन वारदात अलग-अलग स्थानों पर हो चुकी है लेकिन इनके आरोपितों का पता नहीं चल पाया है।