राष्ट्र आजकल/प्रदीप बच्चन/बलिया यूपी
बलिया (यूपी) स्थित नगरा-बेल्थरारोड मार्ग पर ग्राम-पड़री मोड़ के समीप स्थित पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार स्कार्पियो की चपेट में आने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी को एंबुलेंस से पीएचसी पहुंचाया गया। जहां के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।तीनों घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।तहसील पत्रकार -डॉ० सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरा थाना क्षेत्र के ककरी गांव निवासी-अजीत (26) बाइक से अपने दो दोस्तों विंसेंट मसीह (20), पवन (22) के साथ नगरा जा रहा था। पेट्रोल पंप के समीप नगरा की तरफ से बेल्थरारोड जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो की चपेट में बाइक सहित तीनों युवक आ गए। इसमें विंसेंट मसीह को गंभीर चोट आई है।