राष्ट्र आजकल / हीरा सिंह उईके / मंडला। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन में गुरूवार को एसडीएम घुघरी आकिप खान ने धान खरीदी केन्द्र घुघरी और रैगांव का निरीक्षण किया। उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों में किसानों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। धान खरीदी केन्द्र में किसानों के लिए बारदाना, छन्ना, कांटा, पंखा, छाया तथा पेयजल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों से उपार्जन की गई फसलों का तत्काल उठाव करने के निर्देश दिए। बारिश से बचाव हेतु पॉलीथीन तथा आवश्यक सामग्रियों का प्रबंध करने को कहा। जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। एसडीएम आकिप खान ने इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहगांव का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों का उचित इलाज, जांच और दवाईयों का वितरण करने को कहा। स्वास्थ्य विभाग के अमले को नियमित रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित होकर अपनी सेवाएं देने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान जनपद पंचायत मोहगांव में निर्माणाधीन आईटीआई भवन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्वक समय सीमा में पूर्ण करने के लिए लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।