राष्ट्र आजकल / राजेश साहू/ सागर/ सागर के सीहोरा ग्राम मे भागवत कथा मानस माधुरी मधु पाठक जी पूजन के लिए सुबह गौ शाला पहुची तो गौ वंशों की हालत देखकर उनकी आंखों में आंसू आ निकलें जो गाय दूध दे रही है तो उन की ही सही से देख रेख हो रही है और गायों को तो चरने के लिए भूसा तक नही मिल रहा है ।
लेकिन जब लाखो की लागत से बनी गौ शाला और गौ वंशों के देख रेख के लिए शासन से लाखो रुपेय आ रहे तो फिर इतना पैसा जा कहा रहा है ना इस गौ शाला का निरीक्षण करने के लिए कोई भी अधीकारी जाता है यह सब अधीकारियो की संरक्षण में हो रहा है गौ वंशो की देख रेख के लिए कथा वाचक माधुरी मधु पाठक ने निवेदन किया हे की सभी लोग गौ माता के लिए खाने की व्यवस्था करे और कथा वाचक मानस माधुरी मधु पाठक जी ने जितना भी भागवत कथा मे आया था सभी अन्य पिसवा कर गौ शाला भिजवाया ।