राष्ट्र आजकल/रिजवान मंसूरी/सिहोरा जबलपुर
सिहोरा -लोकसभा और विधानसभा के चुनाव के बाद अब सिहोरा वासी एक बार पुनः सिहोरा को जिला बनाने के संघर्ष में कूदने को तैयार है ।इसके लिए लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने आगामी 14 जुलाई को एक सार्वजनिक बैठक आहूत की है।
बैठक की जानकारी देते हुए समिति के मानस तिवारी ने बताया कि यह बैठक काल भैरव चौक स्थित मंदिर में रात्रि 8 बजे से आयोजित होगी। इस बैठक में सिहोरा के समस्त गणमान्य नागरिकों, व्यापारी वर्ग,राजनीतिक दल के नेताओं,सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित सभी को आमंत्रित किया गया है।
समिति के अनिल जैन, कृष्ण कुमार कुररिया, विकास दुबे, सुशील जैन ,अमित बख्शी, राम जी शुक्ला ,संतोष पांडे ,प्रदीप दुबे,नत्थू पटेल आदि ने बताया कि इस बैठक में सिहोरा को जिला बनाने की रणनीति तय करने पर विचार मंथन किया जाएगा ।समिति ने सभी सिहोरा वासियों से उपस्थिति की अपील की है।