सीहोर जिले की 2 सिंचाई परियोजनाएं रद्द किए जाने की कांग्रेस पार्टी ने की कड़ी आलोचना, रद्द योजनाएं तुरंत चालू की जाएं

- Advertisement -
- Advertisement -

राष्ट्र आजकल/ संतोष मोहनिया/सीहोर

जिला मुख्यालय पर तत्काल शासकीय मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज की स्वीकृति दिए जाने की भी मांग
मामा और मोहन की वर्चस्व की लड़ाई की भेंट चढ़ रहा मध्यप्रदेश, विकास हुआ ठप्प – पंकज शर्मा
सीहोर । सीहोर जिले के लिए 19 करोड़ की राशि से स्वीकृत 2 सिंचाई परियोजनाओं को रद्द करने के मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार के फैसले पर कांग्रेस पार्टी ने करारा हमला बोला है । जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने एक बयान जारी कर इस फैसले के लिए मोहन यादव सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि जबसे मोहन यादव मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं तबसे वे केवल उज्जैन के विकास में लगे हुए हैं और उनको शेष मध्यप्रदेश से कोई लेना देना नहीं है, वे अपने आपको मुख्यमंत्री स्वीकार ही नहीं कर पा रहे हैं और उनकी मानसिकता अब भी एक छुटभैये क्षेत्रीय नेता जैसी ही बनी हुई है और उनको लगता है कि केंद्र की अनुकंपा से मिली मुख्यमंत्री की कुर्सी कभी भी उनसे छीनी जा सकती है इसलिए वो केवल अपने गृह जिले के विकास में लगे हुए हैं ताकि उनकी विधायकी सुरक्षित रहे । वहीं दूसरी ओर वर्चस्व की लड़ाई के कारण मुख्यमंत्री पद से हटाए गए शिवराज सिंह चौहान केंद्र में मंत्री बनाए जाने के बाद से लगातार सक्रिय रहकर अपनी लाइन बड़ी करने में लगे हुए हैं जिससे मोहन यादव की चिंताएं और ज्यादा बढ़ गई हैं और इसी कारण मोहन यादव कभी भी शिवराज सिंह चौहान को नीचा दिखाने का कोई मौका छोड़ते नहीं हैं । पंकज शर्मा ने आगे कहा कि केवल शिवराज सिंह चौहान से असुरक्षा की भावना तथा उनको नीचा दिखाने की सोच और मध्यप्रदेश भाजपा में स्वयं को सबसे बड़ा नेता साबित करने की इस लड़ाई के चलते ही मोहन यादव ने शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर से 2 सिंचाई परियोजनाएं छीनकर उसके बदले उज्जैन तथा इंदौर की सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी दे दी । पंकज शर्मा ने आगे कहा कि जब शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री थे तब उनके लिए केवल बुदनी विधानसभा क्षेत्र ही सब कुछ हुआ करता था और उन्होंने सीहोर जिले पर कोई ध्यान नहीं दिया तथा जिला मुख्यालय का शासकीय मेडिकल कॉलेज भी बुदनी लेकर चले गए और अब उनके हटने के बाद यही काम मोहन यादव भी कर रहे हैं जिसका खामियाजा पूरे प्रदेशवासियों को भुगतना पड़ रहा है और पूरे प्रदेश में विकास कार्य ठप्प पड़े हुए हैं । पंकज शर्मा ने कहा कि सीहोरवासियों को तो इसका सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री रहते शिवराज सिंह चौहान ने यहां कोई विकास नहीं किया और अब उनसे जंग के चलते मोहन यादव भी उसी तर्ज पर काम कर रहे हैं और यहां विकास कार्य तो दूर बल्कि यहां की पुरानी स्वीकृत योजनाएं भी छीनकर उज्जैन और इंदौर लेकर जा रहे हैं जो कि अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण और नाकाबिले बर्दाश्त है । पंकज शर्मा ने इस मामले में स्थानीय भाजपा नेताओं की चुप्पी पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि जब सीहोर जिला मुख्यालय का हक छीनकर शासकीय मेडिकल कॉलेज को बुदनी ले जाया गया था तब भी भाजपा के स्थानीय नेताओं के मुंह से इसके विरोध में एक शब्द भी नहीं निकला था और अब इन दोनों सिंचाई परियोजनाओं को राज्य सरकार द्वारा रद्द किए जाने पर भी स्थानीय भाजपा नेताओं का मौन समझ से परे है और उनकी सीहोर जिले के विकास में रुचि और निष्ठा की सोच और गंभीरता को दर्शाता है ।पंकज शर्मा ने अंत में कहा कि भाजपा की आपसी लड़ाई की भेंट मध्यप्रदेश का हर जिला चढ़ रहा है और सीहोर को तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है लेकिन अब ये भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और राज्य सरकार को इन दोनों योजनाओं को फिर से शुरू करना होगा तथा सीहोर जिला मुख्यालय पर शासकीय मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज की स्वीकृति भी तत्काल देकर उसका निर्माण कार्य भी प्रारंभ करना होगा और ऐसा ना किए जाने पर कांग्रेस पार्टी जनता को साथ लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ बड़ा जन आंदोलन करेगी और सीहोर की जनता को उसका विकास का हक दिलाकर ही दम लेगी ।

- Advertisement -

Latest news

आयुष्मान भारत योजना पर अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि CAG को आयुष्मान भारत योजना में...
- Advertisement -

ज़रूर पढ़े

इंदौर: नाबालिग को हुआ पंजाब के लड़के से प्रेम, पबजी खेल से हुई थी दोनों की जान- पहचान, पहुँच गयी पंजाब उससे मिलने

परिजनों की गुमशुदगी की शिकायत पर; पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो दस दिन बाद आरोपी और लड़की को इंदौर ले आई।...

सिंधिया: किसने क्या किया- क्या नहीं किया, कांग्रेस को खुद नहीं पता अपने नेताओं के बारे में

कांग्रेस खुद ही नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया और क्या नहीं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य...

Related news

हरियाणा चुनाव में धांधली के आरोप को EC ने किया खारिज

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I चुनाव आयोग (EC) ने मंगलवार को कांग्रेस के हरियाणा विधानसभा चुनाव में धांधली के आरोपों को खारिज...

ISRO ने तैयार किया अगले 15 साल का रोडमैप:2025 के आखिर या 2026 की शुरुआत में एस्ट्रोनॉट्स भेजने की योजना

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अगले 15 साल तक का पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है।...

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, कॉलर ने 2 करोड़ रुपये की रखी डिमांड

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। मीडिया...

चांदी के रेट में गिरावट, सोना भी हुआ सस्ता, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर की कीमत

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I सोना और चांदी के दाम में आज यानी 25 अक्टूबर को गिरावट देखने को मिल रही है।...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here