राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । छोटे पर्दे का सीरियल्स में रोजना नए-नए ट्विस्ट्स देखने को मिल रहे हैं। इन ट्विस्ट की वजह से ही इनकी व्यूअरशिप में उछाल देखने को मिल रहा है। ट्विस्ट और टर्न्स आने की वजह से टीवी सीरियल्स की दुनिया और ज्यादा रंगीन होती जा रही है। हफ्तों से टीआरपी की लिस्ट में टॉप पांच पोजीशन पर काबिज सीरियल्स में भी इस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ सबके पसंदीदा शो ‘अनुपमा’ में अनुज और अनुपमा के जीवन में बरखा भाभी भूचाल लाने की तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी तरफ ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ में पाखी यह मानने के लिए तैयार ही नहीं है कि सम्राट की मौत सई के कारण नहीं हुई है। इनके अलावा भी बाकी सीरियल्स में लगातार तूफान आ रहे हैं, जिन्हें देख लोग अपना मनोरंजन बढ़िया तरीके से कर रहे हैं। आइए जानते आज आपके पसंदीदा शोज में क्या दिखाया जाने वाला है। स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’ आज जबरदस्त धमाल मचने वाला है। अनुपमा के बच्चे ढोल-नगाड़े के साथ उसके ससुराल पहुंच जाएंगे और उन्हें देखते ही बरखा भाभी के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। बरखा को आज पता चल जाएगा कि अनुपमा के तीन बच्चे भी हैं। उसे यह बात हजम नहीं होती है फिर भी बरखा पार्टी का एलान करती है। लेकिन अनुज मना कर देता है कि पार्टी से पहले अनुपमा की पग फेरे की रस्म होगी और हम लोग शाह हाउस जाएंगे। अनुपमा का शाह हाउस में जोरदार स्वागत होता है। शाह भी यह जानकर दंग रह जाते हैं कि अनुज का भी एक परिवार है। सम्राट की मौत के बाद जहां सई पूरी तरह से टूट चुकी है, वहीं चौहान निवास में पत्रलेखा अपने पति को खोने का जिम्मेदार सीधा-सीधा सई को ठहरा रही है। देवी ताई,मोहित, शिवानी और बाकी सब पत्रलेखा को समझाने की कोशिश करते हैं कि सई की इसमें कोई गलती नहीं थी पर भवानी पत्रलेखा का साथ देते हुए उन सबको चुप करा देती है। उनके लाख समझाने पर भी पत्रलेखा नहीं मानती और आने वाले एपिसोड में वह सई का हाथ पकड़कर विराट को धक्का देते हुए घर से बाहर निकालने के लिए आगे बढ़ती है। लेकिन भवानी उसे रोकते हुए कहती है कि सई को वह कहीं नहीं जाने दे सकती क्योंकि उसके घर का वारिस सई की कोख में पल रहा है। सम्राट की मौत के बाद जहां सई पूरी तरह से टूट चुकी है, वहीं चौहान निवास में पत्रलेखा अपने पति को खोने का जिम्मेदार सीधा-सीधा सई को ठहरा रही है। देवी ताई,मोहित, शिवानी और बाकी सब पत्रलेखा को समझाने की कोशिश करते हैं कि सई की इसमें कोई गलती नहीं थी पर भवानी पत्रलेखा का साथ देते हुए उन सबको चुप करा देती है। उनके लाख समझाने पर भी पत्रलेखा नहीं मानती और आने वाले एपिसोड में वह सई का हाथ पकड़कर विराट को धक्का देते हुए घर से बाहर निकालने के लिए आगे बढ़ती है। लेकिन भवानी उसे रोकते हुए कहती है कि सई को वह कहीं नहीं जाने दे सकती क्योंकि उसके घर का वारिस सई की कोख में पल रहा है।