राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | भोपाल के पिपलानी में बिजली कंपनी से सेवानिवृत्त बाबू 65 वर्षीय दिलीप कुमार मोहाडकर हत्या की गुत्थी का पुलिस ने शुक्रवार को किया खुलासा । पुलिस ने हत्या के आरोप में 40 वर्षीय महिला और उसकी 16 साल की बेटी को गिरफ्तार कर लिया।हत्या का बाबू और महिला के बीच में दो हजार रूपयों के विवाद को लेकर की गई, महिला और रूपये मांग रही थी और वह टरका रहे थे।हत्या के बाद आरोपित मां और बेटी ने घर की अलमारी से बहू के छह लाख कीमत के जेवर और डेढ़ लाख रूपयों से ज्यादा की रकम चुराकर घर में पूरा सामान बिखराकर रायसेन सिलवानी भाग गई थी। पुलिस ने सौ सीसीटीवी और 37 लोगों से पूछताछ के बाद आरोपितों तक पहुंच सकी। बता दें कि भेल नगर पिपलानी में रहने वाले एमपीईबी के सेवानिवृत्त बाबू दिलीप कुमार मोहाडकर की बीते मंगलवार की रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। बाद में बेटी का फोन रिसीव नहीं करने पर पड़ोसी एनके मूले ने पुलिस के पास पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस और स्वजनों को दी।बाद में अज्ञात आरोपितों पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।