राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि इंदौर। शादी समारोह में मेहमान बनकर आए बदमाश दूल्हे की मां का पर्स ले गए। पर्स में सोना का हार और मोबाइल रखा था। महिला पर्स कुर्सी पर रखकर मेहमानों के साथ फोटो खिंचवा रही थी। पुलिस को एक संदेही बाइक सवार का फुटेज मिला है।भंवरकुआं थाना पुलिस के मुताबिक, घटना राजीव गांधी नगर स्थित शुभ कारज मैरिज गार्डन की है। शुक्रवार को हरगोविंद नगर भोलाराम उस्ताद मार्ग निवासी परमजीत सिंह पिंगलिया के बेटे की शादी थी। पिंगलिया की पत्नी परविंदर कौर ने पर्स सोफे पर रखा और शादी में शामिल मेहमानों के साथ फोटो खिंचवाने लगी। मौका देखकर बदमाश परमिंदर का पर्स लेकर फरार हो गए। पर्स में सोने का हार सेट, रुपये और मोबाइल रखा था। टीआइ राजकुमार यादव के मुताबिक, एक संदेही का सीसीटीवी फुटेज मिला है।