राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, उज्जैन। इंदौर रोड पर रविवार रात शादी समारोह से लौट रहे इंजीनियरिंग के छात्र को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्र की मौत हो गई। वहीं, चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की है। नानाखेड़ा थाना पुलिस के अनुसार, सर्वेश बैरागी पुत्र मधुसूदन (23 वर्ष) निवासी कंचनपुरा इंजीनियरिंग का छात्र था। सर्वेश तपोभूमि से आगे शादी समारोह में शामिल होने गया था। रात करीब 11 बजे बाइक से घर लौटते समय इंदौर रोड स्थित होटल के सामने रांग साइड से आ रहे मुरम से भरे डंपर एमपी 13 एच 0855 ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायल सर्वेश को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में परीक्षण के बाद डॉक्टर ने सर्वेश को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल नानाखेड़ा थाना पुलिस केस दर्ज कर डंपर चालक की तलाश कर रही है।