राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। आप सिंगल हों और दोस्त रिलेशनशिप में। दोस्त आपके सिंगल होने पर अक्सर सवाल खड़े कर देते हैं। अक्सर सिंगल दोस्त के लिए यह माना जाता है कि पार्टनर न होने से उसके जीवन में कोई एंजॉयमेंट नहीं है। वह बोरिंग जिंदगी जी रहा है। इंगेज दोस्त इस बात को लेकर अक्सर सिंगल दोस्त का मजाक बनाते हैं और उसे अपने लिए बॉयफ्रेंड/ गर्लफ्रेंड या फिर लाइफ पार्टनर तलाशने की सलाह देते रहते हैं। अगर आप सिंगल हैं तो आपने जरूर अपने दोस्तों के मुंह से ये सवाल सुने होंगे, अकेले कैसे रहोगे?, तुम्हें किसी की जरूरत है? रिलेशनशिप में आ जाओ, जीवन मजेदार हो जाएगा? क्या तुम्हें कोई साथी नहीं चाहिए ? उन सभी का एक नॉर्मल से सॉल्यूशन है उन सभी की बातों का एक आसान जवाब जिससे आप बहुत खुश रह सकती हैं जैसे कि :-
● कम तनाव होना
● करियर पर ध्यान होना
● पार्टनर की पसंद नापसंद के झमेले से बचना
● खुद के लिए वक्त होना
इन सब की दिक्कतों से आप बच सकते हैं अगर आप सिंगल रहते हैं ।