राष्ट्र आजकल / राहुल चौरसिया / जिला ब्यूरो मंडला
पुलिस अधीक्षक मंडला श्री यशपाल सिंह राजपूत द्वारा सभी थाना व चौकी प्रभारियों को शरारती तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने व किसी प्रकार की आपराधिक सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। दिनांक 07/11/2022 को थाना कोतवाली में दो अलग अलग फरियादियों द्वारा सिल्वर रंग की एक्टिवा गाडी से दो लड़के फरियादियों के मोबाईल लूटने की शिकायत दर्ज कराई। थाना कोतवाली में उक्त दोनो घटनाओं में अलग अलग अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी की मोबाईल लूटने की सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा मामले को संज्ञान मे लेकर तत्काल उक्त लूट के दोनो आरोपियो को पकड़ने हेतु टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये एवं मुखबिरो की मदद से दो आरोपी निवासी बुधवारी चौक मंडला एवं निवासी पडाव मंडला को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनके कब्जे से लूट के दोनो मोबाईल बरामद कर लूट की घटना को अंजाम देने के प्रयुक्त सिल्वर रंग की एक्टिवा गाडी बरामद किया गया। दोनो आरोपियो को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया।
विशेष भूमिका– निरीक्षक जनक सिंह रावत, उनि अमित शर्मा, खुशबू बिसेन, सउनि भूमेश्वर वामनकर, दिनेश जायसवाल, प्र.आर. पियुष यादव, भीमराव कनोजे, आरक्षक अमित गरयार, सुंदर भलावी, संतराम मरावी, योगेश सरोते, अरविंद, रमेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।