ग्वालियर राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | आधी रात को एक देशी शराब की दुकान के ताले चटका रहे दो चोरों पर पुलिस की नजर पड़ गई। पुलिस को देखते ही चोरों ने दौड़ लगा दी जिसमें से एक चोर को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस चोर तलाश कर रह है।ग्वालियर में इन दिनों कोरोना कर्फ्यू प्रभावी है जिसके चलते शराब की दुकानें ही बंद हैं। शराब की दुकाने बंद होने से आदतन शराब पीने वाले परेशान हैं और वे शराब की जुगाड़ के लिए चोरी जैसी घटना को भी अंजाम देने की हिम्मत करने लगे हैं। ऐसे हो एक चोर को गोले का मंदिर थाना पुलिस ने पकड़ा है जो अपने साथी के साथ मिलकर पिंटो पार्क क्षेत्र में स्थित देशी शराब की दुकान कलारी तोड़ रहा था। मौका देखकर चोर का साथी फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक रात को गोला का मंदिर थाने की पुलिस टीम गश्त पर थी। करीब एक बजे पिंटो पार्क क्षेत्र में स्थित देशी शराब की दुकान (कलारी) पर दो युवक दिखाई दिए। दोनों बदमाश देशी शराब की दुकान कलारीका ताला तोड़ रहे थे। पुलिस को देखते ही चोरों ने भागना शुरू किया तो पुलिस ने चोरों का पीछा किया जिसमें मौका देखकर एक चोर भाग गया जबकि एक पकड़ा गया। पकडे गए चोर का नाम शानू खान है पुलिस ने कलारी संचालक लल्ला शिवहरे की शिकायत पर चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दूसरे चोर की तलाश कर रही है।