धार जिले में शराब ठेकेदारों के अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा
राष्ट्र आजकल /प्रतिनिधि
धार में आबकारी टीम ने शराब के अड्डे पर छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान 30 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 1230 किलो महुआ लहान जब्त किया गया है। इसमें प्रयुक्त बाइक भी जब्त की है। विभाग की ओर से शनिवार दोपहर अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए गए अभियान में धामनोद के अंतर्गत छोटी बूटी नाला दूधी पर सघन चेकिंग की गई।
अवैध मदिरा परिवहन करते हुए बाइक एमपी11, एमएक्स 8082 से दो थैलों में रखी प्लास्टिक की केनों में भरी 30 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। पुलिस द्वारा बड़े स्तर पर कार्रवाई करने के बाद भी अवैध हाथ भट्टी मदिरा बनाने वालों का काम जारी है। आबकारी व पुलिस विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है





