राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। हॉस्पिटैलिटी चेन OYO के फाउंडर और CEO रितेश अग्रवाल रियलिटी टेलीविजन शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ के अपकमिंग सीजन में नए जज के रूप में नजर आएंगे। शो के सीजन-3 में नया जज बनने की जानकारी रितेश अग्रवाल ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर दी है।
रितेश अग्रवाल ने पोस्ट में लिखा, ‘जब मैंने अपनी एंटरप्रेन्योर जर्नी शुरू की थी, तब रिसोर्सेज मिलना मुश्किल था। हालांकि, इकोसिस्टम यानी मेंटर्स, VCs और अन्य फाउंडर्स बहुत उदार और दयालु थे, जिन्होंने मेरी काफी मदद की। जिससे मेरी जर्नी आसान हो गई।’
रितेश ने कहा, ‘मैंने कई स्टार्टअप्स को सपोर्ट किया है। कई एंटरप्रेन्योर्स को गाइडेंस दिया है। पूरे भारत में स्मॉल बिजनेसेज की सहायता की है और जब भी संभव हुआ मैंने उस कम्यूनिटी के लिए पूरे दिल से कंट्रीब्यूट किया है, जो मेरे शुरुआती दिनों में साथ खड़ी थी।
शार्क टैंक इंडिया ने एंटरप्रेन्योरशिप को हाउसहोल्ड कन्वर्सेशन बना दिया है। मैं सीजन-3 का एक छोटा सा हिस्सा बनने और भारत के हर कोने से उभर रहे ज्यादा से ज्यादा एंटरप्रेन्योर्स का सपोर्ट करने के लिए उत्साहित हूं।’