राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, महू । इंदौर जिले के बेटमा पुलिस थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। कड़कड़ाती ठंड में करवासा-मंडलावदा मार्ग पर रोड किनारे स्थित खेत से लावारिस स्थिति में नवजात बच्ची मिली है। बच्ची पूरी तरह स्वस्थ बताई जा रही है। घटना बुधवार की सुबह सात बजे की है। पुलिस के अनुसार भरत रघुवंशी के खेत पर घास काटने पहुंचे मजदूरों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी। पास जाकर देखा तो एक बड़े पत्थर की पीछे नवजात बच्ची थी। इसके बाद पुलिस व 108 एंबुलेंस वाहन को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची 108 वाहन नवजात बच्ची को बेटमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई।यहां से प्राथमिक उपचार के बाद नवजात को इंदौर एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया गया। नवजात बच्ची की नाल भी नहीं कटी है। नवजात को देखकर पुलिस ने बताया कि नवजात 12 से 24 घंटे पहले ही हुई है। कड़कड़ाती ठंड में उसका पूरा शरीर ठंडा पड़ गया था।





