राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। शासन ने मंगलवार से 50% क्षमता के साथ स्कूल खोलने के आदेश दिए। सरकारी स्कूलों में और एमपी बोर्ड स्कूलों में तो स्टूडेंट्स नजर आए पर CBSE स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाते हुए टीचर दिखाई दिए। कारण रहा शाम को आदेश मिलना। इसलिए कई स्कूल आज से ऑफलाइन मोड में शुरू नहीं हो सके। अब प्लानिंग कर आगामी एक से दो दिन में स्कूलों को खोला ऑफलाइन मोड में शुरू किया जाएगा।
कोरोना की तीसरी लहर में बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 31 जनवरी तक स्कूलों को बंद कर दिया था। 1 फरवरी से दोबारा स्कूलों को 50% क्षमता के साथ खोलने के आदेश सोमवार को जारी कर दिए। सरकारी में पहुंचे स्टूडेंट्स, प्राइवेट में चली ऑनलाइन क्लास शासन से आदेश मिलने के बाद सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स पहुंचे। पहला दिन होने से स्टूडेंट्स की संख्या कम रही पर ऑफलाइन मोड़ में स्कूलों को खोल दिया गया। दूसरी तरह CBSE की कई ऐसे स्कूल रहे जो आज ऑफलाइन मोड में शुरू नहीं हो सके। इन स्कूलों में टीचर ऑनलाइन पढ़ाई कराते दिखाए दिए। कई स्कूलों में ऑनलाइन क्लास से ही स्टूडेंट्स की पढ़ाई हुई। इंदौर के सरकारी उत्कृष्ट विद्यालय बाल विनय मंदिर में मंगलवार को अलग-अलग क्लास के लिए दिन तय कर दिए है। इसमें 10th और 12th क्लास के स्टूडेंट्स को 100% क्षमता के साथ सोमवार, मंगलवार और बुधवार को बुलाया जाएगा। जबकि 9th और 11th को गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को बुलाया जाएगा। हालांकि स्टूडेंट्स 100% क्षमता के साथ बुलाए जा रहे हैं, मगर उन्हें अलग-अलग क्लास में 50% क्षमता के साथ बैठाया जाएगा। स्कूल प्रभारी डॉ. संगीता विनायका ने कहा कि स्टूडेंट्स को आगामी मंजिल हासिल करना है तो ऑफलाइन पढ़ाई आवश्यक है। निश्चित है 50% क्षमता के साथ स्कूल को संचालित करेंगे। CBSE स्कूल में मंगलवार को अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां स्कूल तो लगा, लेकिन स्टूडेंट्स नहीं दिखे। स्कूल में सिर्फ वैक्सीनेशन के लिए बच्चे आए। क्लास रूम में टीचर स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ाई कराते हुए दिखाई दी। श्री क्लाथ मार्केट वैष्णव हायर सेकंडरी स्कूल के प्रिंसिपल नवीन मुद्गल ने कहा कि स्कूल खुलने के आदेश प्राप्त हो चुके है। शाम को आदेश जारी होने से सभी स्टूडेंट्स और पेरेंट्स तक यह बात पहुंचाना थोड़ा मुश्किल था।