शहडोल । मध्यप्रदेश के शहडोल में अभी बच्चों की मौत का मामला थमा ही नही था कि शुक्रवार-शनिवार दरमियान देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया । यहां खड़े ट्रैक्टर को ट्राले ने टक्कर मार दी,जिससे नीचे सो रहे तीन युवकों की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई।घटना राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 शहडोल-अनूपपुर जाने वाले मुख्य मार्ग के ग्राम बटूरा की है।यहां ग्राम खामहीडोल के तीन युवक ट्रैक्टर में यूकेलिप्टस की लकड़ी को लादकर ओरियंट पेपर मिल ला रहे थे। इसी दौरान उनका ट्रैक्टर खराब हो गया तो उन्होंने उसे राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 ग्राम बटुरा के समीप सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और तीनों उसी के नीचे सो गए।





