राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना को एक बार फिर चुनावों में जीत हासिल हुई है। विपक्षी दल बीएनपी की हड़ताल के बाद भी शेख हसीना पांचवीं बार प्रधानमंत्री पद संभालने को तैयार हैं। अवामी लीग को 300 में से 222 सीट पर जीत हासिल हुई है। वहीं दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार रहे।
बांग्लादेश के चुनाव में प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पांचवें कार्यकाल के लिए जीत हासिल कर ली है। हालांकि पूरी दुनिया को इस परिणाम से कोई हैरानी नहीं है। नवंबर की शुरुआत में जब इलेक्शन की घोषणा हुई थी और जब मुख्य विपक्षी दल बीएनपी ने चुनाव का बहिष्कार किया था, तभी उनका पीएम बनना तय हो गया था। शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग को दो-तिहाई बहुमत मिला है। सवाल है कि दूसरे नंबर पर कौन आया। किसी राजनीतिक दल की जगह निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मार ली। शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने जहां 222 सीटें जीतीं वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों को 63 सीट पर कामयाबी हासिल हुई।
•