Shikhar Dhawan अब दूसरी बार घोड़ी चढ़ेंगे, जानें कौन हैं टीम इंडिया के गब्बर की दुल्हनिया?

क्रिकेट के मैदान में चौके-छक्कों से तहलका मचाने वाले शिखर धवन अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। टीम इंडिया के ‘गब्बर’ दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिखर धवन अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहे हैं।
क्रिकेट के बाद बॉलीवुड और ओटीटी की दुनिया में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके धवन की वेडिंग को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। आइए जानते हैं, कौन हैं सोफी शाइन और कब-कहां होगी शिखर धवन की शादी।
कब और कहां होगी शिखर धवन की दूसरी शादी?
रिपोर्ट के अनुसार, शिखर धवन और सोफी शाइन फरवरी 2025 में शादी करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी फरवरी के तीसरे हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर में होगी। इस वेडिंग सेरेमनी को काफी लैविश रखा जाएगा, जिसमें क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स के शामिल होने की उम्मीद है।





