राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, इंदौर। राज्य शिक्षा केंद्र की पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा बुधवार से शुरू होने जा रही है। इस बार राज्य शिक्षा केंद्र इस परीक्षा में नया प्रयोग करने जा रहा है। जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर केंद्र अध्यक्ष के पास सीधे लागिन पर पेपर की लिंक आएगी। केंद्र अध्यक्ष को स्कूल में चार पेज के इस पेपर के प्रिंटआउट निकाल कर परीक्षार्थियों को देने होंगे। दरअसल, केंद्र भविष्य में इसी तरह बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा, ताकि प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बरकरार रहे। गौरतलब है कि पांचवीं और आठवीं की परीक्षा में बुधवार सुबह 9 बजे से हिंदी विषय का पेपर होगा। बोर्ड परीक्षाओं की परंपरागत परीक्षा प्रकिया में बदलाव किया जा रहा है। आने वाले वर्षों में बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पत्रों की गोपनीयता बरकरार रखने के लिए प्रश्न पत्र की साफ्ट कापी सीधे केंद्र पर ही पहुंचेगी, ताकि प्रश्न पत्र आउट न हो। बुधवार से शुरू हो रही परीक्षा में 297 परीक्षा केंद्रों में से 10 केंद्रों पर इसी प्रयोग के तहत राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट में केंद्र अध्यक्ष के लागिन पर सुबह 8 बजे प्रश्नपत्र की लिंक भेजी जाएगी। इसके बाद केंद्र अध्यक्ष केंद्र में मौजूद प्रिंटर से चार पेज के इस पेपर का विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार प्रिंट निकालेंगे। सुबह 8.55 बजे तक परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र वितरित कर दिया जाएगा। इस काम के लिए इन 10 केंद्रों पर दो कम्प्यूटर या लैपटाप, प्रिंटर, इंटरनेट, ए-4 साइज पेपर, टोनर आदि मौजूद रहेगा। इसके साथ ही एक तकनीकी सहायक का होना जरूरी है। जिला परियोजना समन्वयक शांता स्वामी भार्गव ने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार 10 केंद्रों को इस प्रयोग के लिए चुना गया है। संभावना है कि आने वाले वर्षों में बोर्ड परीक्षा में इसी तरह की व्यवस्था लागू हो जाएगी। हालांकि इस बार इन केंद्रों पर मैन्युअली पेपर भी भिजवाए जाएंगे, ताकि तकनीकी दिक्कत आने पर परीक्षा प्रभावित न हो। श्री बालाजी गणेश मारवाड़ी गर्ल्स स्कूल, अहमदनूर मेमोरियल स्कूल माणिकबाग, महाराजा शिवाजी उमावि चिमनबाग, बाल विनय मंदिर, सत्य ज्ञान पीठ हाई स्कूल तलावली चांदा, प्रेसिडेंसी पब्लिक स्कूल कैलोद हाला, उमावि पिगडंबर, कन्या उमावि महू, कन्या उमावि देपालपुर और उमावि हताहेड़ा देपालपुर। इस बार पांचवीं-आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं में इंदौर जिले से एक लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा का समय सुबह 9 से 11.30 तक रहेगा। परीक्षा के लिए जिले में 297 परीक्षा केंद्र बने हैं। हर एक परीक्षा केंद्र पर अधिकतम 300 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा 6 से 14 मार्च तक आयोजित होगी |