बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया शिक्षक दिवस
राष्ट्र आजकल/ प्रदीप बच्चन/ बलिया यूपी
बलिया (यूपी) के शिक्षा क्षेत्र नगरा के ग्रामसभा सुल्तानपुर में मौजूद माही हाई स्कूल में महान शिक्षक डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। तहसील पत्रकार डॉ० सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता -प्रदीप बच्चन को बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक ने महान शिक्षाविद डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर के की। इस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि एक शिक्षक समाज का आइना होता है और वह बच्चों को बुरा को बुरा और अच्छा को अच्छा कहने की शक्ति प्रदान करता है। शिक्षक अपना समय देकर विद्यार्थी का जीवन संवारता है। शिक्षक सदैव हमें अच्छा इंसान बनाने की कोशिश करते रहते हैं। शिक्षक दिवस के मौके पर बच्चों ने विद्यालय को दुल्हन की तरह सजाया था। अलग अलग कक्षाओं के बच्चों ने अपने अपने कक्षा में प्रबंधक, प्रधानाचार्य और कक्षाध्यापक से केक कटवाया और सभी अध्यापकों को केक और मिठाईयां खिला कर उनका आशीर्वाद और स्नेह प्राप्त किया। बच्चों ने सभी अध्यापकों को उपहार के रूप में कप सेट और पौधा भेंट किया जो पर्यावरण के प्रति उनके असीम स्नेह और प्रेम को दर्शाता है। कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों को केक,मिष्ठान और समोसा वितरण किया गया।