राष्ट्र आजकल/अजय शर्मा/ शिवपुरी / शिवपुरी जिले में कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार एवम श्रीमान जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में जहरीली शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मंदसौर में हुई जहरीली शराब से मौतों के बाद विशेष सतर्कता के साथ शिवपुरी जिले में इस प्रकार की घटना की रोकथाम के लिए लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं जिसके तहत लगातार दबिश दे कर अवैध शराब के विरुद्ध प्रकरण कायम कर सख्त कार्यवाही की जा रही है।
जिसमे दिनांक 01/09/2021 को वृत्त शिवपुरी प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज के द्वारा आदिवासी बस्तियों के पास अवैध निर्माण की शिकायत पर कार्यवाही की गई। जिसमें ग्राम भडाबावड़ी, गंगोरा, बलारपुर आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 04 प्रकरण कायम किये गये । जिसमें कुल 1000किलो गुड़ लहान मौके पर नष्ट कर 05 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 60000 रुपए है।
इस कार्यवाही में तीर्थराज भारद्वाज आबकारी उपनिरीक्षक, श्री अखयराज यादव मुख्य आरक्षक,श्री काशीराम आरक्षक,श्री सतीश जयंत आरक्षक का सराहनीय योगदान रहा ।